अपने पुराने रूट पर चलेगी गरीबरथ स्पेशल ट्रेन
झंझारपुर होकर चलने वाली सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल ट्रेन अब अपने पुराने रूट पर वापस आ गई है। रविवार से यह ट्रेन दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, कप्तानगंज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते चलेगी। नए...

झंझारपुर होकर चलाई जा रही सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। इसे कुछ समय पहले अपने निर्धारित रूट से हटाकर एक नए रूट पर चलाया जा रहा था, अब वापस अपने पुराने रूट पर लौट आई है। रविवार से सहरसा से खुलकर आनंद विहार जाने वाली 05577 एवं दिल्ली के आनंद विहार से खुलकर सहरसा आने वाली 05578 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुराने रूट दरभंगा के बाद सीतामढ़ी, रक्सौल, कप्तानगंज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते शुरू कर दिया गया है। समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीच मे बदलाव करते हुए 11 अप्रैल से 16 मई तक इस ट्रेन का परिचालन नए रूट दरभंगा के बाद समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ के रास्ते किया गया।
इस नए रूट से परिचालन के दौरान 05577 एवं 05578 गरीबरथ स्पेशल का परिचालन लेटलतीफी की सारी हदें पार कर दी। अब यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि अपने निर्धारित समय और स्टेशनों के अनुसार इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि कप्तानगंज-गोरखपुर के बीच हो रहे कुछ कार्यों के कारण बदलाव किया गया था। काम पूर्ण होने पर इसे पूर्व के निर्धारित रूट से परिचालन शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।