Police Officer Blackmailed Over Smoking Video Accused Demands 20 000 ब्लैकमेल करने वाले शातिर हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Officer Blackmailed Over Smoking Video Accused Demands 20 000

ब्लैकमेल करने वाले शातिर हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bijnor News - सिपाही गजेंद्र सिंह ने आरोपी हिमांशु शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसने उसकी धूम्रपान करते हुए वीडियो बनाकर उसे 20,000 रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल किया। यदि पैसे नहीं मिले तो वीडियो वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
ब्लैकमेल करने वाले शातिर हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धूम्रपान करने की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी हिमांशु के खिलाफ पीड़ित सिपाही गजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सिपाही को ब्लैकमेल कर 20 हजार की मांग कर रहा था। करीब एक माह पूर्व थाना चांदपुर की सीतामठ चौकी पर तैनात सिपाही गजेंद्र सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी पुराना रेलवे केबिन नन्द नगरी, थाना मोदीनगर गाजियाबाद की धू्म्रपान करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आरोप है कि उक्त सिपाही की उक्त वीडियो हिमांशु शर्मा निवासी गांव कुतुबपुर गावड़ी थाना चांदपुर ने बनाकर पैसे न मिलने पर वायरल की थी।

शनिवार को सिपाही गजेंद्र सिंह ने थाना चांदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हिमांशु शर्मा ने उसकी धुम्रपान करने की वीडियो बनाई थी। जिसको लेकर वह उसको ब्लैकमेल कर रहा था। गजेंद्र का आरोप है कि 24 अप्रैल 25 को करीब साढ़े आठ बजे वह सरकारी कार्य से थाना चांदपुर आ रहा था। आरोप है कि आरोपी हिमांशु ने दत्तियाना रोड स्थित शराब ठेके के पास रोककर वीडियो के आधार पर सस्पेंड कराने का भय दिखाकर 20 हजार रुपये की मांग की। पैसे न मिलने पर आरोपी हिमांशु शर्मा ने वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल कर दी थी। जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने सिपाही गजेन्द्र की तहरीर पर आरोपी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चांदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि आरोपी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है। पूर्व कोतवाल का करीबी रहा है आरोपी हिमांशु आरोपी हिमांशु शर्मा एक पूर्व कोतवाल का करीबी बताया जाता है। पूर्व कोतवाल के समय में वह खुद को प्रभारी समझता था और पुलिसकर्मियों से धौंस से काम कराता था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी हिमांशु शर्मा उच्चाधिकारियों के साथ अपने घनिष्ठ संबंध बताता रहा है और रौब गालिब करता था। आरोपी ने फेसबुक पर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ अपने फोटो अपलोड किए हुए है। कई यूनियनों से जुड़ा बताता है खुद को आरोपी गांववालों के मुताबिक आरोपी हिमांशु शातिर किस्म का है। आरोपी खुद को कई संगठनों से जुड़ा बताता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।