नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार पलटी
Bijnor News - शेरकोट में एक कार दुर्घटना में सलीम नामक चालक ने नील गाय से बचने के प्रयास में अपनी गाड़ी को सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया। वह एक विवाह समारोह से लौट रहा था जब अचानक नीलगाय सामने आ गई। चालक ने किसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 May 2025 02:40 AM

शेरकोट। नील गाय से बचने के प्रयास में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। मोहल्ला हकीमान निवासी सलीम पुत्र शमी शनिवार रात हरेवली से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था।जब वह एक कॉलेज के निकट पहुंचा तो कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। घटना के बाद चालक ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।