21 मई से कार्यशाला, तैयारियां पूर्ण
Bijnor News - धामपुर में 21 मई से 30 दिनों तक नाट्यदीप फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में होगी और इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं...

धामपुर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के तत्वाधान में नाट्यदीप फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यशाला 21 मई से प्रारंभ होकर 30 दिनों तक चलेगी। कार्यशाला की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यशाला श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में आयोजित होगी। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि यह कला संस्कृति का प्रशिक्षण हमारे ग्रामीण अंचलों के युवाओं व विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। डॉ. राजेंद्र चौधरी सचिव नाट्यदीप ने जानकारी दी कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का निर्देशन भारतेंदु नाट्य अकादमी से प्रशिक्षित नाट्य निर्देशक श्री जय प्रकाश तिवारी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।