सरकारी जमीन कब्जाने पर लेखपाल ने लिखाया मुकदमा
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा मजरा मढ़िया में सरकारी

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा मजरा मढ़िया में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण कराने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मढिया गांव में बंजर भूमि दर्ज है। क्षेत्रीय लेखपाल अकुंर सिंह ने बताया कि उक्त बंजर भूमि पर करीब 360 वर्ग फिट भू-भाग पर गांव के ही बालकराम तथा 360 वर्ग फिट जमीन पर जयप्रकाश साथ ही राजेन्द्र द्वारा पक्का शौचालय बनाकर व घूरा डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा था। इससे पहले उपरोक्त लोगों को निर्माण कराने से रोका गया था। इसके बावजूद आरोपित ने निर्माण बंद नहीं कराया।
थाना प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा व निर्माण कराने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।