Youth Empowerment Session on Love and Ego at Gayatri Shakti Peeth प्रेम में न रज हैँ न तमस सिर्फ सत्व है, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsYouth Empowerment Session on Love and Ego at Gayatri Shakti Peeth

प्रेम में न रज हैँ न तमस सिर्फ सत्व है

सहरसा में रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में व्यक्तित्व परिष्कार सत्र का आयोजन हुआ। डा. अरुण कुमार जायसवाल ने प्रेम और घृणा के संबंध में बात करते हुए कहा कि प्रेम में मांग नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 19 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम में न रज हैँ न तमस सिर्फ सत्व है

सहरसा। रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में व्यक्तित्व परिष्कार सत्र का आयोजन हुआ। सत्र में मौजूद युवाओं को संबोधित करते डा.अरुण कुमार जायसवाल ने प्रेम और घृणा के संवंध में कहा प्रेम में न रजस है न तमस है, सिर्फ सत्व है। जीवन की सबसे ज्यादा जरूरत, धन पद और यश नहीं है. प्रेम है। पर प्रेम में मांग नहीं होती प्रेम में मांग होगी तो प्रेम संकुचित हो जाएगा, प्रेम दुर्गन्धित हो जाएगा, प्रेम मर जाएगा। अधिकार से प्यार नहीं मिलता किसी को, प्यार के लिए कर्तव्य करना पड़ता है आदमी को झुकना पड़ता है। पर अहंकार झुकता नहीं है इसलिए अहंकार को प्यार की अनुभूति ही नहीं होती है।

आप कर्तव्य करते चले जाइए अधिकार मिलता चला जायेगा। प्यार और अहंकार एक साथ नहीं रह सकते, जहाँ प्यार है वहाँ अहंकार नहीं है और जहाँ अहंकार है वहाँ प्यार नहीं है। मौके पर बड़ीसंख्या में युवा व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।