District Collector Reviews Auction Case Proceedings for Efficient Resolution बैंक व अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों का करें निपटारा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDistrict Collector Reviews Auction Case Proceedings for Efficient Resolution

बैंक व अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों का करें निपटारा

सीतामढ़ी में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद की बैठक हुई। उन्होंने बैंकों और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी नीलाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 19 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बैंक व अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों का करें निपटारा

सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद की बैठक की गई। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बैंकों तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों के मामले का निष्पादन करें। बैठक में जिलाधिकारी ने लंबित नीलाम पत्र वादों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करने का निर्देश दिया।

निर्देश दिया कि संबंधित सभी पदाधिकारी अपने अधीन न्यायालय में प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख को रजिस्टर -09 एवं 10 से मिलान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई करने तथा प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक मामलों में ऋण वसूली का कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्गत वारंट ,प्राप्त आपत्तियां,नोटिस तामिला हेतु लंबित मामलों आदि के संबंध में भी अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि बड़े बकायदारो की सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैंकों एवं अन्य विभाग से समन्वय स्थापित करें।साथ ही नीलम पत्र वाद के निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन जिला नीलाम पत्र शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीलाम पत्रवाद में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता संदीप कुमार, डीडीसी मनन राम सभी डीसीएलआर, नीलम पत्र पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।