Crackdown on Concealed Identities in Land Registry in Bulandshahr अब जमीन की रजिस्ट्री में पहचान छिपाने वालों पर होगी कार्रवाई, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCrackdown on Concealed Identities in Land Registry in Bulandshahr

अब जमीन की रजिस्ट्री में पहचान छिपाने वालों पर होगी कार्रवाई

Bulandsehar News - बुलंदशहर में, निबंधन विभाग ने जमीन की रजिस्ट्री में पहचान छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों द्वारा मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी और गलत पहचान या दस्तावेज प्रस्तुत करने पर अभियोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
अब जमीन की रजिस्ट्री में पहचान छिपाने वालों पर होगी कार्रवाई

बुलंदशहर। अब जमीन की रजिस्ट्री में पहचान छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निबंधन विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के अधिकारी रजिस्ट्री करने वालों के मूल दस्तावेजों की पहले जांच करेंगे। जांच में सब कुछ ठीक मिलने पर ही रजिस्ट्री हो सकेगी। रजिस्ट्री करने में अगर किसी भी पक्षकार ने अपनी पहचान छिपाने या गलत ढंग दस्तावेज लगाने की कोशिश की तो विभाग द्वारा अभियोग दर्ज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के कई जिलों में लगातार रजिस्ट्री करने में पक्षकारों द्वारा अपनी पहचान छिपाने के मामले सामने आने के बाद शासन नें गंभीरता से इसका संज्ञान लिया है।

जिले में भी इस तरह के कई मामले उजागर हुए हैं। अब शासन के आदेश के बाद विभाग ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा रुख़ अपनाया है। ऐसे में किसी जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री कराते समय गलत सबूत, गलत बयान, गलत दस्तावेज, गलत पहचान पत्र, जमीन पर स्थित संरचना छिपाना महंगा पड़ेगा। यदि कोई अनियमितता पाई गई तो ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराए जाने तक की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही दस्तावेज में गलत कागजात प्रस्तुत होने पर भी उसकी सही जांच नहीं करने वाले निबंधन पदाधिकारी व कर्मी भी दोषी होंगे। कोट--- विभाग द्वारा जमीन की रजिस्ट्री में पहचान छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए अब शासनस्तर से भी इसका संज्ञान लिया गया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर अभियोग दर्ज कराने तक की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। --संत कुमार रावत, आईजी स्टांप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।