पंचायत समिति की बैठक आयोजित
सत्तर कटैया में प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना और पन्द्रहवीं वित्त के बारे में चर्चा की गई। बीडीओ रोहित कुमार साह ने...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई। प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी की अध्यक्षता में हुये इस बैठक में मनरेगा योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25/26, पन्द्रहवीं वित्त सहित प्रखंड स्तरीय सभी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। बीडीओ रोहित कुमार साह ने पूर्व के हुये बैठक में लिये गये निर्णय सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उप प्रमुख विभा देवी, बीएओ केदार राय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार, बीपीआरओ अरविंद कुमार, स्वच्छता समन्वयक मनीषा कुमारी सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।