सोलर लाइट लगाए स्थल पर शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर अंकित करें
सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट से संबंधित एक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में 6 एजेंसियों द्वारा सोलर लाइट लगाई जा रही है। पहले चरण में...

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में हुई। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी बृज किशोर पांडे द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 6 एजेंसियों द्वारा प्रखंडवार मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। जिसमें प्रथम फेज में तीन एजेंसी द्वारा 10200 लाइट लगाया गया है। वहीं द्वितीय एवं तृतीय फेज में अबतक 2000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुका है। समीक्षा के क्रम में सभी एजेंसी के जिला कॉर्डिनेटर को निर्देश दिया गया कि अधिष्ठापित पुराने सभी सोलर स्ट्रीट लाइटों पर कम से कम दो व्हाट्सएप नंबर अंकित करें।
ताकि खराब पड़े सोलर लाइटों को मरम्मती हेतु आमजन को सूचना देने में सुविधा मिल सके। मेंटेनेंस टूर प्रोग्राम सुनिश्चित करें खराब/ फॉल्टी लाइट एवं बंद पड़े सोलर स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटा के अंदर ठीक करें। एजेंसी को लक्ष्य के अनुसार दिए गए संख्या को जल्द से जल्द अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सीतामढ़ी एवं पुपरी के साथ ब्रेडा के प्रतिनिधि एवं सभी संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।