husband killed wife over illicit relationship suspicious in buxar दूसरी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक, पति ने पीट-पीट कर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshusband killed wife over illicit relationship suspicious in buxar

दूसरी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक, पति ने पीट-पीट कर मार डाला

बिहार के बक्सर जिले में एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। पति को शक था कि उसकी दूसरी पत्नी का किसी शख्स से अवैध संबंध है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत गांव के ही एक अन्य युवक को अरेस्ट किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बक्सरMon, 19 May 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
दूसरी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक, पति ने पीट-पीट कर मार डाला

बिहार में अवैध संबंध के शक में भयानक कांड को अंजाम दिया गया है। बक्सर जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला है। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके के लोग सन्न हैंं। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में ऐक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक, डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में रविवार की रात्रि पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के पीछे अवैध संबंध होने का शक बताया जा रहा है। हत्या के इस मामले में पुलिस ने पति के साथ गांव के एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। मृत महिला आरोपी युवक की दूसरी पत्नी थी। बहरहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इसकी पूरी तफ्तीश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुई लाखों की इलायची चोरी, कंटेनर ट्रक से ले उड़े चोर