Half a dozen police station incharges transferred in Muzaffarpur SSP takes big action regarding crime control बिहार के इस जिले में आधा दर्जन थानेदारों का तबादला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का बड़ा एक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHalf a dozen police station incharges transferred in Muzaffarpur SSP takes big action regarding crime control

बिहार के इस जिले में आधा दर्जन थानेदारों का तबादला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का बड़ा एक्शन

मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला हुआ है। SSP सुशील कुमार ने आधा दर्जन थानाध्यक्षों का ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें मिठनपुरा के थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद को हटाकर डीआईयू से जन्मेजय राय को नया थानेदार बनाया गया है। ब्रह्मपुरा के थानेदार सुभाष मुखिया को हटाकर सरैया का एसओ बनाया गया है

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के इस जिले में आधा दर्जन थानेदारों का तबादला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का बड़ा एक्शन

मुजफ्फरपुर जिले के आधा दर्जन थानेदारों समेत एक दर्जन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसएसपी सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नए थानेदारों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। मिठनपुरा में हाल में लगातार हुई घटनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद को हटाकर डीआईयू से जन्मेजय राय को मिथुनपुरा का नया थानेदार बनाया गया है। मिथुनपुरा में मो. जावेद और राजू साह के डबल मर्डर कांड के अलावा शराब कारोबार में प्लाईवुड वेबसाइट विरेश पोद्दार को गोली मारी गई थी। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर राकेश कुमार पप्पू पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गोली चलाई थी।

मिठनपुरा थाना अध्यक्ष के अलावा ब्रह्मपुरा थाना के थानेदार सुभाष मुखिया को हटाकर सरैया का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। काजी मोहम्मदपुर थाना के अपार थानेदार साकेत कुमार शार्दुल को बेनीवाल का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। नगर थाना के दरोगा विक्की कुमार को हथौड़ी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वही हथौड़ी के थानेदार मोहम्मद आलम को पुलिस लाइन भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या, भाई का भी हुआ था मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार में प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 की हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के चुन्नू और बेगूसराय के ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति क्यों होगी जब्त
ये भी पढ़ें:साले को पकड़ा, जीजा को लॉक-अप में बंद कर थूर दिया; SSP से रिपोर्ट तलब

कांटी थाना से अभिषेक मिश्रा का स्थानांतरण कर बारूराज थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं वरूरास थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे को पुलिस लाइन क्लोज किया गया है। काजी मोहम्मदपुर थाना की दरोगा विजयलक्ष्मी का स्थानांतरण कर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन में कार्यरत बीरबल कुशवाहा को काजी मोहम्मदपुर थाने अपर थानेदार बनाया गया है। अपर थाना अध्यक्ष ब्रह्मपुरा पप्पू कुमार का स्थानांतरण सिकंदरपुर के अपर थानेदार के रूप में किया गया है। बेनीबाद के थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार को लाइन क्लोज कर लिया गया है।