property worth Rs 10 crores confiscated of Chunnu Muzaffarpur Omkar Begusarai bihar मुजफ्फरपुर के चुन्नू और बेगूसराय के ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, क्यों चला कानून का डंडा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsproperty worth Rs 10 crores confiscated of Chunnu Muzaffarpur Omkar Begusarai bihar

मुजफ्फरपुर के चुन्नू और बेगूसराय के ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, क्यों चला कानून का डंडा

चुन्नू ठाकुर के 7.5 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के 229.67 डिसमिल के 10 प्लॉट पर कार्रवाई होगी। रणंजय ओंकार की मिठनपुरा इलाके में स्थित डेढ़ करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के 61.09 डिसमिल के पांच प्लॉट और 80 लाख रुपये की छह गाड़ियां जब्त होंगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताSun, 11 May 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर के चुन्नू और बेगूसराय के ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, क्यों चला कानून का डंडा

बिहार सरकार ने अपराध के सहारे अर्जित संपत्ति को जब्त करने का अभियान शुरू कर दिया है। कुख्यात गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर और कुमार रणंजय ओंकार की अपराध से अर्जित 10 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश सीजेएम कोर्ट ने दिया है। चुन्नू ठाकुर के 7.5 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के 229.67 डिसमिल के 10 प्लॉट पर कार्रवाई होगी। इनमें से एक प्लॉट गन्नीपुर और नौ प्लॉट वैशाली में है। वैशाली में चुन्नू की ससुराल है।

रणंजय ओंकार की मिठनपुरा इलाके में स्थित डेढ़ करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के 61.09 डिसमिल के पांच प्लॉट और 80 लाख रुपये की छह गाड़ियां जब्त होंगी। इन गाड़ियों में तीन बाइक और तीन लग्जरी कारें शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि सीजेएम कोर्ट ने बीते सात मई को यह आदेश जारी किया है। सभी जब्त संपत्ति को डीएम सरकारी संपत्ति घोषित करेंगे। इन प्लॉटों पर बोर्ड लगेगा। नजर रखने को अधिकारी नियुक्त होंगे। 14 दिन के अंदर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत; 4 जख्मी

चुन्नू के खिलाफ 43 और ओंकार पर तीन केस दर्ज

कुख्यात गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर वर्ष 1987 से ही अपराध जगत में सक्रिय है। उसके खिलाफ 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी वह बैरिया बस स्टैंड में हुए कुंदन सिंह हत्याकांड में जेल में बंद है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मिठनपुरा थाना के तीन कोठिया मोहल्ला में उसने एके-47 हथियार से रामप्रवेश सिंह की हत्या की गई थी। इसमें चुन्नू के गुर्गे मिथिलेश सिंह और अमित सिंह शामिल था। इसके अलावा उसके खिलाफ दर्जनों लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, अपहरण आदि के केस दर्ज हैं। अपने गुर्गे अमित की हत्या करने का भी चुन्नू पर आरोप है।

हाल के दिनों में चुन्नू उत्तर बिहार में शराब का बड़ा सिंडिकेट चला रहा था। सिंडिकेट से जुड़े डेढ़ दर्जन शराब माफिया पुलिस की रडार पर हैं। शराब तस्करी से भी चुन्नू ने बड़ी संपत्ति खड़ी की है। प्रारंभिक स्तर पर उसकी जितनी संपत्ति की जानकारी हुई थी, उसके आधार पर कोर्ट में प्रस्ताव दिया गया था।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल

बताया कि ओंकार शहर का सक्रिय भूमि माफिया गिरोह से जुड़ा है। उसके खिलाफ तीन जघन्य कांड दर्ज हैं। छह लोगों की हत्या के आरोप में वह चार्जशीटेड आरोपित है। भूमि हथियाने के टसल में पूर्व मेयर समीर कुमार व कार चालक रोहित की एके-47 से की गई हत्या और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या में वह जेल जा चुका है। इसके अलावा भूमि कारोबारी वीजेंद्र सिंह से रंगदारी मांगने का भी उसपर आरोप है। वर्ष 2018 से सक्रिय ओंकार ने अपराध से काफी संपत्ति अर्जित की है।

109 अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा तलाश रही पुलिस

एसएसपी ने बताया कि जिले के 109 अपराधियों और माफियाओं की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। सभी ने अपराध से बड़ी संपत्ति अर्जित कर रखी है। छोटू राणा समेत 10 अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव कोर्ट में भेजा गया था। सुनवाई चल रही है। कहा कि अपराधियों की संपत्ति का सुराग लगा कागजात हासिल करना जटिल है।

ये भी पढ़ें:चाचा ने उधार के पैसे मांग लिए, भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

मनोज, विजय और सूरज की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव

एसएसपी ने बताया कि स्मैक माफिया मनोज साह, सूदखोर पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा और शराब माफिया सूरज गुप्ता की संपत्ति जब्ती का भी प्रस्ताव बन रहा है। मनोज 10 साल से स्मैक धंधे का सिंडिकेट चला रहा है। उसने करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। डेढ़ दर्जन से अधिक प्लॉट खरीदने की सूचना मिली है। विजय ने भी सूदखोरी का बड़ा रैकेट खड़ा किया है। उसके खिलाफ भी आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अब तक 11 प्लॉट व तीन जगहों पर भवन और कई बैंक एकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। सूरज गुप्ता भी कई वर्षों से अपराध व शराब सिंडिकेट से जुड़ा रहा है। इसने भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में कई जगहों पर बड़ी संपत्ति खड़ी की है।

ये भी पढ़ें:जम्मू में पाक की नापाक हरकत, गोलीबारी में बिहार के जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद