धान खरीद घोटाले में पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक बर्खास्त
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में धान खरीद घोटाले में शामिल पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को बर्खास्त किया गया है। उनकी लापरवाही के कारण संघ को 11.09 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्हें भ्रष्टाचार को बढ़ावा...

सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले में शामिल पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया है। यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि. के प्रबंध निदेशक डॉ.चंद्रभूषण ने जांच में दोष सिद्ध होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी के पास बस्ती व सिद्धार्थनगर दोनों जिलों का चार्ज था। पीसीएफ के प्रबंध निदेशक डॉ.चंद्रभूषण ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने जिला प्रबंधक बस्ती के पद पर कार्यरत रहते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीद एवं सीएमआर की डिलिवरी न कराकर 487.11 लाख रुपये और सिद्धार्थनगर में कार्यरत रहते हुए 376.70 लाख रुपये की हानि संघ को पहुंचाई।
सिद्धार्थनगर जिले में 28 केंद्र प्रभारियों एवं अन्य से दुरभिसंधि कर 6374.849 एमटी धान का प्रेषण/सीएमआर की डिलिवरी न कराकर 11.09 करोड़ रुपये के शासकीय धन की क्षति पहुंचाई। दोनों जिलों में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2023-24 में सीएमआर का सम्प्रदान निर्धारित अवधि में न कराकर अपने पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किया। शासन क्रय नीति के विपरीत कार्य किया गया। मुख्यालय के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना की गई। प्रबंध निदेशक के पत्र के मुताबिक अमित कुमार चौधरी के कदाचार एवं कदाशयता के कारण पीसीएफ को भारी वित्तीय क्षति के साथ-साथ संघ की छवि धूमिल हुई है। इन्हें संघ की सेवा में बनाए रखने से भ्रष्टाचार एवं कदाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए सेवा से पदच्युत किए जाने का निर्णय लिया गया। सचिव उप्र सहकारी संस्थागत सेवामण्डल लखनऊ के अनुमोदन पर सात मई को अमित कुमार चौधरी को संघ की सेवा से पदच्युत कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।