सुपौल : ई रिक्शा ने बाइक में मारी टक्कर, एक जख्मी
छातापुर में एक ई रिक्सा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दुकानदार मो तजमुल और ई रिक्सा पर सवार दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय दुकानदार बाइक में...

छातापुर । एक प्रतिनिधि थानाक्षेत्र के हरिहरपुर के समीप एस एच 91 पर सोमवार को एक ई रिक्सा ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक में पेट्रोल डाल रहे एक दुकानदार मो तजमुल जख्मी हो गए, वहीं ई रिक्सा पर सवार दो लोग भी जख्मी हुए हैं, सभी जख्मियों को उपचार के लिए एक नीजि अस्पताल ले जाया गया, जानकारी अनुसार हाइवे किनारे एक दुकानदार अपने दुकान के सामने बाइक में पेट्रोल डाल रहा था, इस दौरान दक्षिण दिशा से अनियंत्रित व रफ्तार में आई ई रिक्सा ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया, टक्कर के बाद दुकानदार व ई रिक्सा सवार दो लोग जख्मी हो गए वहीं बाइक को भी क्षति पहूंची है, लोगों ने बताया कि ठोकर के बाद ई रिक्सा संयोगवश हाईवे में बने पूलिया में अटक गई, अन्यथा आगे गड्ढे में ई रिक्सा के गिर जाने से बडा हादसा हो सकता था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।