Tragic Accident Claims Lives of Mother and Two Children on Panipat-Khatima Highway एक घर से एक साथ तीन जनाजे उठता देख हर कोई गम में डूबा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTragic Accident Claims Lives of Mother and Two Children on Panipat-Khatima Highway

एक घर से एक साथ तीन जनाजे उठता देख हर कोई गम में डूबा

Shamli News - पानीपत खटीमा हाईवे पर एक दुर्घटना में मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को धोलरा के पास हुई। मृतकों के शव गांव खानपुर में पहुंचने पर कोहराम मच गया। दोनों भाई-बहन की शादी बकरीद के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 12 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
एक घर से एक साथ तीन जनाजे उठता देख हर कोई गम में डूबा

पानीपत खटीमा हाइवे पर धोलरा के पास शनिवार की देर शाम हादसे में मारे गए मां समेत मारे गए बेटा बेटी तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद शव गांव खानपुर में घर पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। एक घर से तीन जनाजे एक साथ निकले जिससे गांव में शोक छा गया। घर पर भी सांत्वना देने वालों का तांता लगा था। सैकड़ों लोगों तीनों के जनाजे में शामिल हुए। गमगीन माहौल मे तीनों शवो को सुपुर्दे खाक किया गया। शनिवार को गांव खानपुर मे सवेज पुत्र वकील क़ी शादी गांव बघरा से हुई थीं। शादी के बाद गांव मे रविवार को दावत एव वलीमा किया गया था।

इसमें सभी रिश्तेदार और घरवाले गए हुए थे। इन्हीं में सरताज 22वर्ष पुत्र शमशाद मूल निवासी गांव खानपुर हाल निवासी आलम नगर थाना चरथावल मुज़फ्फरनगर अपनी माता शाहजहां 48वर्ष व बहन सना 18 वर्ष के साथ बाइक पर दावत के बाद घर लौट रहे थे। जब वह तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा नेशनल हाइवे पर बस स्टेण्ड धोलरा से आगे हिंडन नदी पुल के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेक्टर क़ी जबरदस्त टक्कर से तीनों की मौत हो गई थी। सोमवार को तीनो के शवो को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव खानपुर मे लाया गया तथा शाम के समय गमगीन माहौल मे सुपुर्दख़ाक किया गया। बकरीद के बाद होनी थीं बहन भाई क़ी शादी। ग्रमीणों ने बताया कि मृतक भाई सरताज एवं बहन सना दोनों की शादी तय हो चुकी थी। बकरीद के बाद दोनों की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन हादसे में दोनो भाई बहन की मौत हो जाने से सबकुछ बर्बाद हो गया है। परिजनों का बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।