Neighbor s Misconduct Young Man Jumps into Neighbor s House to Assault Married Woman लाइट भागते ही घर में कूदा छत से झांकने वाला युवक, पड़ोसी की बीवी को दबोचा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNeighbor s Misconduct Young Man Jumps into Neighbor s House to Assault Married Woman

लाइट भागते ही घर में कूदा छत से झांकने वाला युवक, पड़ोसी की बीवी को दबोचा

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। युवक की पड़ोसी की बीवी पर नीयत डोल गई। अपने घर की छत पर खड़े होकर वह ताक-झांक करने लगा। पड़ोसी ने काफी बार एतराज जताया लेकिन वह अपन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 13 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
लाइट भागते ही घर में कूदा छत से झांकने वाला युवक, पड़ोसी की बीवी को दबोचा

युवक की पड़ोसी की बीवी पर नीयत डोल गई। अपने घर की छत पर खड़े होकर वह ताक-झांक करने लगा। पड़ोसी ने काफी बार एतराज जताया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शनिवार रात लाइट भागते ही छत पर खड़े होकर झांकने वाला युवक अचानक पड़ोसी के घर में कूद गया और अंधेरे का फायदा उठाकर उसने विवाहिता को बुरी नीयत से दबोच लिया। शोर मचाते ही अचानक लाइट आ गई तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। घटना को लेकर मोहल्ले में काफी देर हंगामे के हालात बने रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।

मामले में आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना शहर कोतवाली की रज्जाक चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। यहां रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक काफी समय से उस पर बुरी नजर रख रहा था। वक्त-बेवक्त वह अपने घर की छत पर खड़े होकर उसके घर में झांकता रहता था। दरअसल, उसका घर दो मंजिल बना हुआ है। इसके चलते बेपदर्गी होने से परेशानी होती थी। शौहर ने उसकी इस हरकत को देख कई बार एतराज भी जताया लेकिन इसके बावजूद युवक ने छत पर खड़े होकर ताकना-झांकना बंद नहीं किया। घटना शनिवार रात करीब दस बजे की है। रोजाना की तरह युवक छत पर खड़े होकर विवाहिता को देख रहा था कि इसी बीच अचानक लाइट चली गई। आरोप है कि अंधेरा होने का फायदा उठाकर युवक अपनी छत से विवाहिता की छत पर कूद आया और सीढ़ियों के सहारे नीचे पहुंचकर उसने आंगन में बैठी विवाहिता को बुरी नीयत से दबोच लिया। बताया जा रहा है कि खुद को बचाने में हुई खींचतान में विवाहिता के कपड़े भी फट गए और इसी दरमियान लाइट आ गई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों को जमा होते देख आरोपी ताहिर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घटना के बाद मोहल्ले में हंगामा हो गया। छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद पीड़िता ने पति के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दे दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में आरोपी ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।