कानूनी सहायता को धनराशि पच्चीस हजार करने का प्रस्ताव भेजा
Moradabad News - मुरादाबाद। प्रोबेशन विभाग की ओर से दहेज पीड़िताओं को कानूनी सहायता के लिए दी जाने वाली धनराशि को पच्चीस हजार किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उप निदे

प्रोबेशन विभाग की ओर से दहेज पीड़िताओं को कानूनी सहायता के लिए दी जाने वाली धनराशि को पच्चीस हजार किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उप निदेशक प्रोबेशन ने बताया कि विभागीय मंत्री बेबी रानी मौर्य को प्रस्ताव सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानूनी सहायता के लिए धनराशि बढ़ाई जाए तो इससे दहेज पीड़ित महिलाओं को ज्यादा लाभ मिलेगा। यह धनराशि पच्चीस हजार होने पर लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा। एक मुश्त पच्चीस हजार की रकम से वह अपने मामले में कानूनी मदद के लिए इस रकम का प्रयोग कर सकेंगी। विभाग की ओर से शासन को इस आशय का प्रस्ताव बना कर भेजा गया है।
उप निदेशक प्रोबेशन राजेश गुप्ता के अुसार जो सवा सौ रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता का प्राविधान है उस रकम को एक हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने के लिए भी प्रस्ताव गया है। पिछले दिनों मुरादाबाद पहुंचीं प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को भी विभाग की ओर से पूरी जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।