तेली साहू समाज संघर्ष समिति का कार्यालय का उद्धाटन
तेली साहू समाज संघर्ष समिति का कार्यालय का उद्धाटन तेली साहू समाज संघर्ष समिति का कार्यालय का उद्धाटन तेली साहू समाज संघर्ष समिति का कार्यालय का उद्धा

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध की 2588वीं जयन्ती व बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) का कार्यालय का उद्धाटन किया गया। यह उद्धाटन समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू एवं उद्घाटनकर्ता सह विशिष्ट अतिथि लखनऊ से नेशनल आवाज के संपादक मनोज मुसाफिर साहू की उपस्थिति रही। उद्धाटन के मौके पर मनोज मुसाफिर साहू ने कहा कि जागरुक और एकजुट जाति समाज के लिए लोकतंत्र वरदान जैसा होता है। इसके लिए पहले जाति फिर कोई पार्टी के सिद्धांत को अपनाना ही होगा।
टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि नेशनल आवाज के सम्मानित सम्पादक मनोज मुसाफिर साहू पुरे देश के तेली समाज के हित में एक महत्वपूर्ण आवाज हैं ! इन्हें गम्भीरता से लेना होगा ! इनके बताये रास्ते को अपनाना होगा तभी हमारे शोषित और उपेक्षित समाज शासक समाज बन सकेंगे। इस मौके पर टीएसफोर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी साव, राजु रंजन प्रसाद, जोधन नायक, मनोज गुप्ता, मुरारी साव , दिलमोहन साहू , अशोक प्रसाद साहू , हिरालाल साहू , रघुबीर प्रसाद साहू , भुवनेश्वर साहू , कुलदीप साहू, विनोद कुमार साव, फागू सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।