स्मार्ट मीटर का बैलेंस शून्य, 800 घरों की बत्ती गुल
रांची में मंगलवार को स्मार्ट मीटर का बैलेंस शून्य होते ही 800 उपभोक्ताओं की बिजली कट गई। उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने पड़ोसियों के घरों में बिजली देखी। कई लोगों ने तुरंत भुगतान किया,...

रांची, वरीय संवाददाता। स्मार्ट मीटर का बैलेंस (खाते का पैसा) शून्य होते ही मंगलवार को रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के करीब 800 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कट गई। लोगों को इसका पता तब चला, जब पड़ोसी के घरों में बिजली बहाल देखी। लोगों ने जब अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क किया तो पता चला कि उनके खाते का बिजली बैलेंस शून्य हो गया है। ऐसे में स्वत: ही घरों की बिजली कट गई है। इस पर कई लोगों ने आनन-फानन में जेबीवीएनएल और जैक्सन पे ऐप, एटीपी मशीन के जरिये भुगतान किया। इसके आधे घंटे बाद खाता अपडेट होने पर बिजली बहाल हो सकी।
वहीं, रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने कहा कि बैलेंस शून्य होने पर स्वत: बिजली कटनी शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।