यूपी में मासूम से रेप के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली, बच्ची के पिता की सदमे से हो गई थी मौत
बस्ती में चार साल की बच्ची को अगवा कर रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। रेप की शिकार बच्ची के पिता की सदमे से कल मौत हो गई थी। मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुलिस घेराबंदी के दौरान फायरिंग कर भाग रहे आरोपी को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी।

यूपी के बस्ती में चार साल की एक बच्ची को अगवा कर रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। रेप की शिकार बच्ची के पिता की सदमे से कल मौत हो गई थी। बस्ती के मूड़घाट के पास मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुलिस घेराबंदी के दौरान फायरिंग कर भाग रहे आरोपी को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दीपक का नाम सामने आया था। घटना के बाद से ही वह फरार था। उसे पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात एक चार वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। भोर में जब मां की आंख खुली तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है। वह उसे आसपास तलाशते लगीं। तलाशते हुए एक निजी अस्पताल के पास पहुंची तो मां की आवाज सुन बच्ची झाड़ियों के बीच से निकली। उसकी हालत गंभीर थी। बच्ची से आपबीती जानने के बाद मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था। आरोपी की पहचान होने के बाद मंगलवार को कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया।
घटना से हिल गए थे लोग
चार साल की मासूम के साथ बस्ती में हुई इस दरिंदगी से लोग अंदर तक हिल गए थे। हर कोई बच्ची के गुनहगार के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता था। इस बीच बच्ची के साथ हैवानियत की खबर सुनकर पिता सदमे में आ गया और कैली मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। बच्ची के पिता की मौत ने लोगों को और दुखी कर दिया था। मंगलवार को आरोपी के एनकाउंटर में गिरफ्तार होने के बाद लोगों को थोड़ा सुकून महसूस हुआ है।