Obscene act with woman returning after bathing in Ganga Devotees beaten up when they protested गंगा स्नान कर लौट रही महिला से शोहदों ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर श्रद्धालुओं को लाठी-डंडे से पीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsObscene act with woman returning after bathing in Ganga Devotees beaten up when they protested

गंगा स्नान कर लौट रही महिला से शोहदों ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर श्रद्धालुओं को लाठी-डंडे से पीटा

बुलंदशहर में गंगा स्नान करके लौट रही महिला के साथ शोहदों ने अश्लील हरकत की। जिसे लेकर अन्य श्रद्धालुओं ने विरोध किया। इससे नाराज युवकों ने श्रद्धालुओं की लाठी-डंडों से कर दी।

Pawan Kumar Sharma बुलंदशहरTue, 13 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान कर लौट रही महिला से शोहदों ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर श्रद्धालुओं को लाठी-डंडे से पीटा

यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अनूपशहर से गंगा स्नान करके लौट रही महिला के साथ कुछ शोहदों ने अश्लील हरकत की। जिसे लेकर अन्य श्रद्धालुओं ने विरोध किया। इससे नाराज युवकों ने श्रद्धालुओं की लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गांव कनेनी के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान करने के लिए अनूपशहर गए थे। लौटते समय किसी युवक ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी, जिसको लेकर ट्रैक्टर में बैठे लोगों में विवाद हो गया। गांव में विवाद की जानकारी मिलते ही कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आ गए। बाइक सवार लोगों ने ट्रैक्टर को छतारी में रोक लिया और उसमें बैठे लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही एक बाइक में तोड़फोड़ करके उसमें आग लगा दी। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने झगड़े में शामिल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। छतारी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:आंबेडकर के गाने बजाने को लेकर बारात पर पथराव, 2 दारोगा लाइन हाजिर
ये भी पढ़ें:घरेलू कलह या कोई और वजह? युवक ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया

उधारी नहीं चुकाने को लेकर मारपीट, शांतिभंग में चालान

उधर, बस्ती से सोनहा थाना क्षेत्र में ऑटो में दंपति व तीन लोगों के बीच उधारी पैसे नहीं चुकाने को लेकर हाथापाई हो गईं। आरोप है कि गौर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से पति के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। भानपुर से पति के साथ अपने मायके गाजीपुर आटो से जा रही थीं। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर थानाक्षेत्र के फेरसम गांव के पास तीन लोगों ने मिलकर दंपति को मारपीटा। आरोप है मौके पर डायल 112 के कर्मी मूकदर्शक बने रहे। स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।