CBSE Results Announced Students Celebrate with Sweet Success अच्छे अंक पाके खिले गढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यार्थियों के चेहरे, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCBSE Results Announced Students Celebrate with Sweet Success

अच्छे अंक पाके खिले गढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यार्थियों के चेहरे

Hapur News - मंगलवार को सीबीएसई का परिणाम आया, जिससे विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को शिक्षकों और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 13 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
अच्छे अंक पाके खिले गढ़ तहसील क्षेत्र के विद्यार्थियों के चेहरे

मंगलवार को सीबीएसई का परिणाम आने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को शिक्षकों और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। सिंभावली के आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक संदीप सिंधू और प्रधानाचार्या ने बताया कि 12वीं में मोनिश खान ने 97.3, हिमांशु माहुर ने 97.2 और अमन कंसल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं दसवीं के छात्र प्रीत गोयल 97.9, शैलेंद्र 97.5 और शगुन राजोरी ने 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डीएम पब्लिक स्कूल गढ़ के प्रबंधक राजेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि 12वीं में छात्र छवि 96.8, अर्जुन सिंह 94.8, व यतिका गर्ग ने 94.4, पार्थ कौशिक ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा 10वीं प्रत्युश 97.2, कर्तिका चौहान 96.8, दीया गौड़ 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश चौहान और प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने बताया कि इंटर में हिमांशी और नमन ने 96.2, अभिषेक ने 94.6, विधि रस्तौगी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवीं में पलक ने 97, समृद्धि 95 व नैनसी चौहान ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा डीआर इंटरनेशन स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी ने बताया कि इंटर में रवजोत ने 92, वंश गोयल ने 91 व रूचि चौहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, दसवीं में छात्रा हंशिका ने 92, कनक शर्मा ने 90 एवं धनंजय 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। एचआरएम पब्लिक स्कूल लोधीपुर के प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि इंटर में छात्र सत्यम ने 90.5, सिदर्थ ने 84.4 व इकरा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, दसवीं की छात्रा दीपांशी पाल ने 90, कशिश ने 88, परी 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। डहराकुटी में स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद चौहान ने बताया कि इंटर की छात्रा अफरीन ने 97.4, यांशी ने 90.2 व यशदीप ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दसवीं में छात्रा प्रकाशी 96.4, अनुष्का शर्मा 93 व अनुष्का चौहान ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं। सभी स्कूल संचालकों ने अपने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। -----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।