Wife enraged by second marriage killed husband smashed his private part with stone son also helped her दूसरी शादी से बौखलाई पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्राइवेट पार्ट पत्थर से कूचा, बेटे ने भी दिया साथ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWife enraged by second marriage killed husband smashed his private part with stone son also helped her

दूसरी शादी से बौखलाई पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्राइवेट पार्ट पत्थर से कूचा, बेटे ने भी दिया साथ

गया जिले में दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने पति की हत्या कर दी। ईंट से प्राइवेट पार्ट कूच दिया। इस हत्याकांड में उसके दोनों बेटों और बहू ने भी साथ दिया। दरअसल परिजनों को लग रहा था कि राजकुमार अपनी संपत्ति दूसरी पत्नी के नाम कर सकता है। इसलिए उसकी निर्मम हत्या कर दी।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, अतरी/गयाTue, 13 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
दूसरी शादी से बौखलाई पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्राइवेट पार्ट पत्थर से कूचा, बेटे ने भी दिया साथ

गया जिले अतरी थाना क्षेत्र के माफा गांव में दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने बेटे ने मिलकर पति राज कुमार दास (55 वर्ष) की हत्या कर दी। यही नहीं ईंट से उसके प्राइवेट पार्ट को भी कूच दिया। घटना सोमवार की 10 बजे रात्रि की है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रात में परिवार में आपसी झगड़ा हो रहा था। किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्योंकि घर के पड़ोस में लड़की की शादी हो रही थी। बाजा और डीजे की आवाज की वजह से कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने मृतक के सभी परिजनों को घर छोड़कर भागते हुए देखा। जब घर पहुंचे तो देखा कि राजकुमार दास की लाश पड़ी थी।

वार्ड सदस्य सविता देवी ने 112 और थाने की पुलिस को फोन से जानकारी दी। अतरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर फौरन दल-बल के साथ पहुंची । शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया। इस घटना के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। पुलिस ने घर में ताला बंद कर दी है और घर की रखवाली में चौकीदार को तैनात कर दिया है।

ये भी पढ़ें:बस और बाइक की टक्कर में पूरा परिवार एक झटके में खत्म, पति-पत्नी और बच्चों की मौत
ये भी पढ़ें:जामिया के छात्र की बिहार में हत्या, 10 बीघा जमीन के झगड़े में चाकू घोंपकर मारा
ये भी पढ़ें:बिहार के सहरसा में 5 साल के बच्चे की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतक के दो बेटे और बहू को शरबहदा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है। 15 वर्षों से पहली पत्नी नीरा देवी से मनमुटाव चल रहा था। इसी कारण राजकुमार दिल्ली से आकर माफा गांव में ही रह रहे थे। मृतक राजकुमार गांव में राजमिस्त्री काम करते था। पूरा परिवार करीब 30 वर्षों से दिल्ली में घर बनाकर रह रहा था। परिवार यही रहकर कमाता खाता है। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। लेकिन करीब 15 वर्षों से अपनी पत्नी के साथ बनाव नहीं था। चार माह पूर्व उन्होंने दूसरी हरिजन महिला से शादी कर ली और उसे घर पर ही रखने लगे। घर के परिजनों को यह बात खलने लगी उन्हें लगने लगा कि घर की संपत्ति को राजकुमार दास अपनी दूसरी पत्नी के नाम न कर दें। इसी बात को लेकर पत्नी , दो बेटे और दोनों बहुएं मिलकर उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:छात्रा को जबरन उठा ले गए , बेटी के पिता से बोली पुलिस- ये लव अफेयर है
ये भी पढ़ें:बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाया; लव अफेयर से नाराज पिता की हैवानियत
ये भी पढ़ें:लव अफेयर में गई युवक की जान, प्रेमिका के घर वालों पर जहर खिलाने का इल्जाम

मृतक के छोटे बेटे अजित दास की 20 मई को शादी होनी थी। इसके लिए 16 मई को तिलक और 20 को बारात जाने का दिन तय हुआ था । लेकिन क्या पता था कि यह खुशी पलभर में मातम में बदल गई। बहू के आने से पहले पिता की अर्थी सजेगी। इस घटना से छोटे बेटे और बेटी में शोक और गांव में मातम है। इस संबंध में अतरी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। हत्या हुई है और मृतक की भाभी ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनके दो बेटे और बहू को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।