जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र की बिहार में हत्या, 10 बीघा जमीन के झगड़े में चाकू घोंपकर मारा
बिहार के बेतिया में छात्र इंजमामुल हक की 10 बीघा जमीन के विवाद में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इंजमाम दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एमए का छात्र था।

दिल्ली के मशहूर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक छात्र की बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में हत्या कर दी गई। वारदात गौनाहा के मर्जदी गांव के सरेह में सोमवार दोपहर को हुई। जमीन विवाद में पट्टीदारों ने 24 वर्षीय छात्र इंजमामुल हक को सीने में चाकू घोंपकर मार दिया। उसे बचाने में दो अन्य लोग भी घायल हुए। दोनों पक्षों के बीच बीत दो दशकों से 10 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर पहले भी झगड़े हो चुके हैं।
परिजन ने बताया कि इंजमामुल, असीम अहमद एवं वसीम अख्तर के साथ सोमवार को अपने गांव माधोपुर से 5 किलोमीटर दूर मर्जदी सरेह में खेत देखने गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर सीने में चाकू घोंप दिया। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसे बचाने आये असीम एवं वसीम भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
परिजन ने इंजमाम को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे बेतिया के जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जीएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। छात्र इंजमाम जामिया यूनिवर्सिटी में एमए की पढ़ाई कर रहा था।
मर्जदी सरेह में स्थित 10 बीघा जमीन को लेकर इंजमामुल हक एवं उसके पट्टिदारों के बीच 20 साल से ज्यादा समय से विवाद चल रहा था। इसमें दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट भी हुई। शनिवार को लगभग डेढ़ बजे इंजमामुल अपने खेत पर पहुंचा तो उसी दौरान उनके विपक्षी लोगों ने चाकू एवं धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
हमलावरों ने चाकू से इंजमाम के सीने पर वार कर दिया। वह गंभीर रुप से जख्मी होकर घटना स्थल पर गिर गया। इंजमाम को गिरते देख हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। उसके बाद उन्होंने गांव में पहुंचकर लोगों से जानकारी ली।
इस दौरान उन्हें मालूम चला कि घटना को इंजमाम के पट्टीदारों ने ही अंजाम दिया है। पुलिस हमला करने वालों के घर पर पहुंची तो वे लोग गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।