Delhi Water Board Resolves Sewage Overflow Issue in Kotla Mubarakpur NGT Report कोटला मुबारकपुर में सीवेज ओवरफ्लो की समस्या का हुआ समाधान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Water Board Resolves Sewage Overflow Issue in Kotla Mubarakpur NGT Report

कोटला मुबारकपुर में सीवेज ओवरफ्लो की समस्या का हुआ समाधान

- एनजीटी में रिपोर्ट दाखिल कर जल बोर्ड ने अदालत को किया सूचित नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
कोटला मुबारकपुर में सीवेज ओवरफ्लो की समस्या का हुआ समाधान

- एनजीटी में रिपोर्ट दाखिल कर जल बोर्ड ने अदालत को किया सूचित नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने हाल ही में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में रिपोर्ट दाखिल कर सूचित किया है कि कोटला मुबारकपुर में अब सीवेज ओवरफ्लो की समस्या नहीं रह गई है। जल बोर्ड ने बताया है कि परसादी गली में सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके बाद समस्या का समाधान हो गया है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जल बोर्ड की रिपोर्ट से पता चलता है कि मुद्दे का समाधान हो गया है, इसलिए मामले में कार्यवाही बंद की जाती है।

बता दें कि याचिका दायर कर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने आरोप लगाया था कि सड़क पर सीवेज ओवरफ्लो की समस्या रहती है। कोटला मुबारकपुर घनी आबादी वाला इलाका है। सीवेज के निकास तथा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। मामले पर एनजीटी ने जल बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।