टूटी चूड़ियां, हाथ पर जख्म; भाभी की पंखे से लटकी मिली लाश, देवर पर हत्या का आरोप
नवादा में देवर पर अपनी भाभी की मारपीट एवं गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। महिला का शव एक दिन पहले उसके कमरे में पंखे से लटका हआ पाया गया था।

बिहार के नवादा शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित किराये के मकान में पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 31 साल की गुंजा देवी के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी। उसके पति दीपक गोस्वामी ने अपने छोटे भाई यानी मृतका के देवर शेखर पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह को दिये गये बयान में मृतका के पति दीपक ने कहा कि वह नेमदारगंज का मूल निवासी है। अभी वह नवादा के कलाली रोड स्थित सिन्हा मार्केट में पवन सिन्हा के मकान में किराये पर अपनी पत्नी गुंजा देवी एवं दो बच्चों के साथ रहता है। 10 मई को वह भागलपुर के सबौर एक शादी में शामिल होने चला गया। उसी दिन उसकी पत्नी एवं बच्चे भी पड़ोस में पूर्व वार्ड कमिश्नर के घर शादी में शामिल होने चले गए। रात में वे लोग घर पर लौटे एवं दोनों बच्चे एक कमरे में तथा उसकी पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सो गई। बच्चों के कमरे में उसका छोटा भाई शेखर भी सो रहा था। वह अक्सर उसके घर आता रहता था।
देवर अस्पताल से शव लेकर पहुंचा घर
दीपक के मुताबिक 11 मई की सुबह करीब 5 बजे उसकी बेटी पानी पीने निकली तो उसकी मां सो रही थी। परंतु जब वह दोबारा 6:30 बजे उठी तो उसकी मां पंखे के हुक से लटकी हुई थी। उसने शोर मचाकर चाचा को जगाया। इसके बाद शेखर ने अपनी भाभी का शव पंखे से नीचे उतारा एवं लेकर सदर अस्पताल गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर वह नेमदारगंज स्थित घर आ गया।
टूटी थी चूड़ियां एवं हाथ में जख्म से हुआ शक
मृतका के पति दीपक का आरोप है कि जब वह घर आया तो उसकी पत्नी के दोनों हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। उसके दाहिने हाथ में जख्म का निशान भी था। इससे उसे आशंका हुई कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की थी। उसने आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई शेखर कुमार ने गुंजा देवी की गला दबाकर मारपीट कर हत्या कर दी, फिर शव को पंखे से लटका दिया। एक दिन बाद दीपक अपने ससुर मन्नू गोस्वामी एवं साले रवि कुमार तथा गांव के अन्य लोगों के साथ ई-रिक्शा से शव लेकर नगर थाना पहुंचा।
नगर थाना के एसएचओ अविनाश कुमार का कहना है कि देवर पर अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।