सीबीएसई : सर्वर डाउन रहने पर भी बच्चे देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी होगा। विद्यार्थियों को डिजिलॉकर का छह अंकों का एक्सेस कोड विद्यालय द्वारा दिया गया है। इससे वे अपना परिणाम देख...

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी होगा। सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर का छह अंकों का एक्सेस कोड उपलब्ध कराया गया है। यह कोड विद्यार्थियों को उनके विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस कोड की मदद से विद्यार्थी डिजिलॉकर को एक्सेस कर दसवीं और 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। दरअसल, बोर्ड का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखने लगते हैं। एकसाथ अधिक संख्या साइन इन करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या का छात्रों को सामना करना पड़ता है।
इस कारण परिणाम देखने में देरी होती है। वेबसाइट का सर्वर डाउन रहने पर भी डिजिलॉकर की मदद से विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे। डिजिलॉकर के इश्यूड डॉक्यूमेंट सेक्शन में छात्र-छात्राओं का परिणाम और सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां देख सकेंगे परिणाम उमंग एप : गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर छात्र- छात्राएं उमंग एप पर भी अपना परिणाम देख सकेंगे डिजि लॉकर : डिजि लॉकर को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, यहां छात्रों का सभी दस्तावेज उपलब्ध रहेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।