Traffic Chaos in Gaya Due to Illegal Fruit and Vegetable Stalls सड़क पर लग रही थोक सब्जी व फल मंडी, जाम, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTraffic Chaos in Gaya Due to Illegal Fruit and Vegetable Stalls

सड़क पर लग रही थोक सब्जी व फल मंडी, जाम

सड़क पर लग रही थोक सब्जी व फल मंडी, जाम सड़क पर लग रही थोक सब्जी व फल मंडी, जाम सड़क पर लग रही थोक सब्जी व फल मंडी, जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 12 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर लग रही थोक सब्जी व फल मंडी, जाम

शहर के जीबी रोड केदारनाथा मार्केट के द्वार और एसबीआई बैंक के सामने सड़क पर फल व सब्जी की मंडी लगती है। सुबह पांच बजे से ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सब्जी और फल उतारे जाने लगते हैं। इतना ही नहीं फल व सब्जी उतारने के बाद सड़क पर ही दुकान लगाकर उसे बेचा भी जाता है। इस कारण प्रतिदिन सड़क पर जाम लगता है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के वाहन जाम में फंस जा रही हैं। इस दौरान कोई पुलिस वाला भी जाम हटाने के लिए नहीं रहता है। अंदर की जगह बाहर लग रहीं दुकानें कुछ महीने पहले इस मार्केट कैंपस से बाहर कुछ लोग सब्जी व फल वालों से टैक्स वसूल रहे थे।

उनपर प्राथमिकी दर्ज हो गयी थी। अब बिना किसी डर भय के लोग सड़क पर दुकान लगा रहे हैं। प्रशासन इसका सुध ले रहा है। इस दौरान सुबह न्यायालय जाने वाले वकील, स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें और सुबह सैर के लिए जाने वाले लोग सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में एंबुलेंस फंस जाए तो कोई मदद करने वाला नहीं अगर इस दौरान किसी मरीज को ले जाते हुये एंबुलेंस जाम में फंस जाये तो कोई पुलिस के जवान एंबुलेंस को जाम से निकालने के लिए यहां तैनात नहीं रहता है। तीन घंटे तक जीबी रोड थोक सब्जी व फल मंडी बन जाता है। यहां से सब्जी व फल ले जाने के लिए टोटो व ऑटो की भी कतार लगी रहती है। ऐसे में चलना मुश्किल हो जाता है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन में शहर में घुमकर अतिक्रमण करने वाले से जुर्माना वसूल करते हैं। यहां की स्थिति देखकर भी आंखे बंद कर रखे हैं। कोट मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। अगर लोग सड़क पर फल व सब्जी की दुकान सुबह में लगा रहे हैं और इससे जाम लग रहा है तो इसका निदान किया जायेगा। इसके लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया जायेगा कि इस समस्या का समाधान करें। इसका ख्याल रखें कि कोई भी सड़क पर सब्जी व फल की दुकान ना लगाये। -श्यामनंदन प्रसाद, उप नगर आयुक्त सह प्रभारी नगर आयुक्त, गया नगर निगम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।