Severe Heatwave Hits Bettiah Temperature Soars to 44 C आंधी-पानी से भीषण गर्मी से मिली राहत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSevere Heatwave Hits Bettiah Temperature Soars to 44 C

आंधी-पानी से भीषण गर्मी से मिली राहत

बेतिया में भीषण गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार शाम को आंधी और हल्की बारिश से राहत मिली, लेकिन तापमान 39.4 डिग्री तक पहुंच गया। आर्द्रता 80-90 फीसदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 12 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-पानी से भीषण गर्मी से मिली राहत

बेतिया, कार्यालय संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी के साथ लू भी चलने लगी है। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि सोमवार को देर शाम में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। पुरवा हवा चलने और आर्द्रता 80 से 90 फीसदी रहने की वजह से लोगों को 44 डिग्री वाली गर्मी महसूस हो रही है। बाहर तेज धूप और घर में नमी युक्त गर्मी से चल रहे पसीने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि 16 मई तक इस तरह की गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।

तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। लेकिन पुरवा हवा चलने और आर्द्रता 80-90 फीसदी तक रहने से लोगों को भीषण गर्मी महसूस होगी। इधर, सोमवार को अधिकतम तापमान 39.4 व न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया। सुबह से ही तीखी धूप निकलने से लोगों को परेशानी हो रही है। सुबह 10 बजे के बाद ही भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। दोपहर में जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं। धूप से बचने के लिए लोग पेड़-पौधे के नीच बैठ जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।