Traffic Chaos in Bhaptiyahi Market Due to Rural Haat on Road सड़क पर हाट सजने से लोगों को होती है परेशानी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTraffic Chaos in Bhaptiyahi Market Due to Rural Haat on Road

सड़क पर हाट सजने से लोगों को होती है परेशानी

सरायगढ़, निज संवाददाता भपटियाही बाजार स्थित थाना रोड में सड़क पर ही ग्रामीण हाट

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 13 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर हाट सजने से लोगों को होती है परेशानी

सरायगढ़, निज संवाददाता भपटियाही बाजार स्थित थाना रोड में सड़क पर ही ग्रामीण हाट सजने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर हाट के दिन भारी भीड़ लगी रहती है। जिससे वाहन चालकों को दक्कितें का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि भपटियाही बाजार में सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरुवार को ग्रामीण हाट लगती है। दूर दराज से ग्रामीण अपने सामान लेकर पहुंचते हैं और सड़क किनारे ही फुटपाथ पर अपनी दुकानें लगाते हैं। थाना रोड में सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों द्वारा दोनों किनारों पर हाट लगाने से परिचालन करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कभी-कभी थाना वाहन को किसी सूचना पर निकलने में भीड़ के कारण देरी भी हो जाती है। हालांकि इस दिशा में स्थानीय प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पहल भी किया गया। लेकिन मामला ठंडा बस्ता में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला परिषद की जमीन में ग्रामीण हाट लगती है। साथ ही फुटपाथ दुकानदारों के लिए कोशी बांध पर शफ्टि कर दिया जाय तो थाना जाने वाली सड़क खाली रहेंगी। इससे लोगों को आवागमन में दक्कित भी नहीं होगी। उधर, सीओ धीरज कुमार ने बताया कि भपटियाही हाट जिला परिषद की जमीन में लगाई जा रही है। सड़क पर हाट नहीं लगाना है। सड़क पर हाट लगाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।