Power Crisis in Dhanbad 15 Hours Without Electricity Due to Substation Failure भूली सब स्टेशन में से 16 घंटे तक बिजली संकट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPower Crisis in Dhanbad 15 Hours Without Electricity Due to Substation Failure

भूली सब स्टेशन में से 16 घंटे तक बिजली संकट

धनबाद के भूली सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण 15 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही। इससे भूली, पांडरपाला, आरा मोड़ और अन्य क्षेत्रों में गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हुआ। जेई निहाल आलम के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
भूली सब स्टेशन में से 16 घंटे तक बिजली संकट

धनबाद, संवाददाता भूली सब सटेशन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे पूरी भूली, पांडरपाला, आरा मोड़, शमशेर नगर, बीसीसीएल टाउनशिप सहित अन्य क्षेत्र में घोर बिजली संकट उत्पन्न हो गयी। इससे लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। खराबी रात ढाई बजे आई, जिसे मंगलवार की शाम छह बजे के बाद समस्या दूर कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। 15 घंटे से अधिक देर तक नहीं रही बिजली विभाग के जेई निहाल आलम का कहना है कि सब स्टेशन का बीसीसीएल फीडर के ब्रेकर का पोर्ट में खराबी आ गई। रात ढाई बजे आयी खराबी, शाम को छह बजे दूर की गई।

15 घंटे से अधिक देर तक बिजली नहीं रही। इस कारण क्षेत्र में घोर बिजली संकट का छा गया। रिपेयरिंग करने में काफी समय लगा। भूली सब स्टेशन के बीसीसीएल फीडर के ब्रेकर का पोर्ट फट गया था। इससे सब स्टेशन से आपूर्ति बिजली पूरी तरह से बाधित रही। खराबी बहुत बड़ा था, इस कारण बनाने में काफी समय लगा। - सुजीत कुमार, सहायक अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।