बालक-बालिका डबल्स के दोनों ब्रॉन्ज मेडल पर महाराष्ट्र का कब्जा
भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले खेले गए। महाराष्ट्र की बालिका जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि बालक डब्लस...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में चल रही बैंडमिटन प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले के अलावा ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले खेले गए। पिछले साल के खेलो इंडिया यूथ गेम्स बैडमिंटन की चैंपियन महाराष्ट्र बालिका डबल्स की जोड़ी श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कांटे की टक्कर में तमिलनाडु की जोड़ी अनन्या अरूण व अंजना मणिकंदन ने महाराष्ट्र की जोड़ी को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। महाराष्ट्र की दोनों जोड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दूसरे शिफ्ट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए तेलंगाना की लक्ष्मी रिद्धिमा देवीनेनी व सूर्यानेनी के साथ भिड़ीं।
इस मैच में भी महाराष्ट्र की जोड़ी के कुछ प्वाइंट दबाव के कारण हाथ से निकल गए, लेकिन खुद को स्थिर करते हुए महाराष्ट्र की दोनों खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी के सामने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना को शिकस्त दे दी। महाराष्ट्र की बालिका जोड़ी को इस बार ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा। उधर, बालक डब्लस में महाराष्ट्र की जोड़ी ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव का मुकाबला कर्नाटक के अमित राज एन व हार्दिक दिव्यांश के साथ हुआ। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने कर्नाटक की टीम को 21-13, 21-17 से हराने में कामयाबी हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। बालक सिंगल में मणिपुर के हेमाम का मुकाबला तेलंगाना के बोब्बा अखिल रेड्डी के साथ हुआ। इस मैच में तेलंगाना ने मणिपुर को 21-13, 21-10 से हराने में सफलता हासिल की। इसी तरह बालक सिंगल का ब्रॉन्ज मेडल तेलंगाना के हाथों में गया। पारूल ने छोड़ा ब्रॉन्ज मेडल मैच बालिका सिंगल में राजस्थान की पारूल चौधरी दिल्ली की ऋषिका नंदी से कड़े टक्कर के बाद 21-16, 19-21, 24 प्वाइंट से हार गई। ब्रॉन्ज के लिए पारूल का मुकाबला तमिलनाडु की अधीरा राजकुमार से होने वाला था, लेकिन पारूल ने मैच खेलने से मना कर दिया। इस कारण अधीरा को वॉकओवर मिला और उसे ब्रॉन्ज मेडल मिल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।