Tragic Death of Santoo Kumar in Tractor Accident Father Files FIR युवक की मौत पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Death of Santoo Kumar in Tractor Accident Father Files FIR

युवक की मौत पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

महरावां गांव निवासी संटू कुमार की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गई। 10 मई को संटू और उसके भतीजे रौशन को एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने धक्का मारा। संटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रौशन गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 13 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत पर पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

रोह, निज प्रतिनिधि महरावां गांव निवासी युवक संटू कुमार की ट्रैक्टर के धक्के से हुई मौत मामले में उसके पिता अजीत यादव ने रोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदक के मुताबिक 10 मई को उसका पुत्र संटू कुमार और भतीजा रौशन कुमार ग्राम धनवारा(रोशन के नानीघर) से लौट रहा था। इसी दौरान दोनों को एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बीआर 21जीसी-3016 ने ग्राम दिरमोबारा आहर के पास धक्का मार दिया। जिससे संटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर को चालक सह मालिक धीरज कुमार पिता रविन्द्र कुमार महरावां थाना लापरवाही से चला रहा था।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर को पुलिस ने घटनास्थल से अपने कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को घटना के बाद सड़क जाम के दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाया था। ट्रैफिक डीएसपी के समक्ष भी परिजनों ने घटना के लिए पुलिस को दोषी बताया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।