Commemoration of Former Deputy CM Sushil Kumar Modi s Death Anniversary with Statue and Park Naming मोदी की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनेगी: सीएम , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCommemoration of Former Deputy CM Sushil Kumar Modi s Death Anniversary with Statue and Park Naming

मोदी की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनेगी: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
मोदी की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनेगी: सीएम

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यह घोषणा की। उन्होंने सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में स्व. मोदी की आदमकद प्रतिमा लगाने का भी ऐलान किया। इसके पहले मुख्यमंत्री राजेन्द्र नगर स्थित रानी पार्क में पूर्व उपमुख्यमंत्री पद्मभूषण स्व. सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्व. मोदी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क का नामकरण सह लोकार्पण किया। पहले इस पार्क का नाम रानी पार्क था, आज से सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क के रूप में जाना जाएगा।

मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद संजय कुमार झा, सांसद विवेक ठाकुर, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, स्व. सुशील कुमार मोदी की धर्मपत्नी जेसी जॉर्ज, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा व संजीव चौरसिया, विधानपार्षद संजय मयूख व जीवन कुमार, पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप सिंह, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।