सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में छात्राएं फिर अव्वल
गुरुग्राम में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए। इस बार छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया, 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 91.17% और 10वीं कक्षा का 92.77% रहा। छात्रों के चेहरे खुशी से खिल...

गुरुग्राम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा और 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। मिलेनियम सिटी के छात्र-छात्राओं ने इस बार 12वीं और दसवीं कक्षा के परिक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इस बार भी सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में बीते साल के मुकाबले इस साल थोड़ा सुधार हुआ है। सीबीएसई की साइट पर दोनों कक्षाओं का एक साथ परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से साइट से परिणाम देखने में काफी दिक्कत हुई। साइट धीरे चलने के कारण छात्रों को परिणाम निकालने में कई घंटो का समय लगा।
ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों की धड़कने तेज रही। परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाकर उनका स्वागत भी किया गया। परिणाम में हुआ सुधार: सीबीएसई के अनुसार पंचकूला रीजन में 12वीं कक्षा में इस बार 0.91 प्रतिशत अधिक बच्चे पास हुए। वहीं, दसवीं के परिणाम में भी सुधार हुआ। जैसे ही परीक्षा परिणाम आए खुशी से विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। पंचकूला रीजन में 12वीं कक्षा का ओवर ऑल पास प्रतिशत इस बार 91.17 फीसदी रहा, जबकि साल 2024 में पास प्रतिशत 90.26 फीसदी रहा था। वहीं, साल 2023 में पंचकूला रीजन का परिणाम 86.08 फीसदी रहा था। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस बार 92.77 फीसदी रहा, जबकि साल 2024 में 92.77 फीसदी परिणाम रहा था। बीते साल के मुकाबले इस साल दसवीं कक्षा में पास प्रतिशत में 0.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, साल 2023 में 92.03 फीसदी परिक्षा परिणाम रहा था। परीक्षा परिणाम देखकर छात्रों के चेहरे खिले। छात्राओं ने मारी बाजी सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी। सीबीएसई की 12वीं कक्षा में इस बार पंचकूला रीजन का परीक्षा परिणाम 91.17 प्रतिशत रहा। वहीं, हरियाणा में 91.04 फीसदी परीक्षा परिणाम सीबीएसई 12वीं का रहा। इनमें 94.39 फीसदी छात्राएं और 88.66 फीसदी छात्र पास हुए। इन विद्यार्थियों ने ज्यादा अंक हासिल किए 12वीं कक्षा में बेहतर परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परिक्षाओं में काफी मेहनत की। सीबीएसई की 12वीं कक्षा में सेक्टर-चार ब्लू बेल्स स्कूल के छात्र आदित्य कुमार ने विज्ञान संकाय में 99.02 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहले नंबर पर रहे। कॉमर्स संकाय में दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-45 के तन्य गर्ग ने 99.04 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। मानविकी संकाय में दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-45 की दिव्या ने 99.02 फीसदी अंक हासिल कर पहले नंबर पर रही। इसके अलावा डीएवी स्कूल, एमिटी स्कूल,सीडी इंटरनेशलन स्कूल,जीएवी स्कूल का परिक्षा परिणाम बेहतर रहा। इसके अलावा दसवीं कक्षा की सीबीएसई में भी डीएवी स्कूल 49 की सौम्या टूटेजा ने 99.06 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।