मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे; बयान देने वाले पूर्व कांग्रेस MLA को MP पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
मध्य प्रदेश पुलिस ने चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को एक विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को एक विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया गया है। पुलिस ने डग्गीराजा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। डग्गीराजा ने कहा था कि मैं तो सिंधिया से भी नहीं डरा। मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे। उनका बयान वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा के खिलाफ एक दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। सुबह से ही उनके घर के बाहर पुलिस तैनात थी। इस दौरान वह घर से चकमा देकर बाहर निकल गए। जैसे ही पुलिस को पता चला कि नेता जी निकल गए तो उनका पीछा शुरू कर दिया गया।
आखिरकार पुलिस ने शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को पकड़ लिया। चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन अपनी टीम के साथ लगातार उनका पीछा कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनको ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई।
बता दें कि कुछ दिन पहले गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा ने एक कार्यक्रम में यादव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि मेरी एक-एक गोली से 6-6 यादव मारेंगे। इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया था। साथ ही यादव समाज भी नाराज हो गया था। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और अगले ही दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मौजूदा वक्त में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए चंदेरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई। यादव समाज की शिकायत पर गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।