नप के जनता दरबार में आवास योजना के 50 आवेदन आए
अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद के जनता दरबार में करीब 50 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे।

अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा शहरवासियों की समस्या को सुना गया एवं उसके समाधान कराने का प्रयास किया गया । नगर परिषद के जनता दरबार में करीब 50 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे। वार्ड संख्या 23 में जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा और जो भी दिक्कत हो तो नगर वासियों हमसे मिल सकते हैं। जनता दरबार में वार्ड पार्षद 10 के दीपू रंजन उर्फ लालू , वार्ड पार्षद अरविंद कुमार, राजेश चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इस्लाम मुखिया , नुरैन जौहर एवं कार्यालय कर्मी एवं नगर वासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।