डीपीडीआरएफ की तीन टीमें राजधानी में जल्द तैनात होंगी
270 कर्मियों वाली इस यूनिट को दक्षिणी, उत्तरी और यमुनापार में तैनात, कर्मियों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आपदा प्रतिक्रिया बल (डीपीडीआरएफ) यूनिट तैयार हो चुकी है। इस यूनिट की तीन टीमें अलगे महीने से राजधानी के तीन अलग-अलग स्थानों पर तैनाती हो जाएगी। 270 कर्मियों वाली इस यूनिट को दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और यमुनापार के इलाकों में तैनात किया जाएगा। आपात स्थिति में यह यूनिट किसी के आने का इंतजार नहीं करेगी, बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशन खुद ही शुरू देगी। पहले दिल्ली पुलिस के पास ऐसी कोई विशेष यूनिट नहीं थी। आपदा प्रबंधन टीम ही अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य करती थी। इस यूनिट में 270 कर्मी शामिल दिल्ली पुलिस ने राजधानी में प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित आपात स्थितियों और गंभीर घटनाओं से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस आपदा प्रतिक्रिया बल (डीपीडीआरएफ) का गठन किया है।
इस इकाई में कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी समेत करीब 270 कर्मी शामिल हैं, जो राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की ओर से आयोजित छह सप्ताह के गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित होकर इस यूनिट का हिस्सा बने रहे हैं। इन कर्मियों को हवाई हमला, इमारत ढहने पर मलबे में फंसने लोगों के बचाव के लिए विशेष कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं डीपीडीआरएफ को रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) आपात स्थितियों से निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे उनकी प्रतिक्रिया क्षमताओं का दायरा बढ़ रहा है। 150 कर्मियों ने प्रशिक्षण पूरा किया अब तक करीब 150 पुलिस कर्मियों ने एनडीआरएफ के कामों से जुड़ा अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जबकि शेष सदस्यों के इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इस यूनिट के सभी पुलिसकर्मियों के पूरी तरह से प्रशिक्षित होने के बाद इन्हें तीन कंपनियों में विभाजित किया जाएगा। इन्हें राजधानी के अलग-अलग जोन में तैनात करने को लेकर विचार किया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति के दौरान तेज प्रतिक्रिया के तहत लोगों को मदद पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।