Tragic Accident Speeding Tractor Kills Pedestrian in Nawada नवादा में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Accident Speeding Tractor Kills Pedestrian in Nawada

नवादा में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत

नवादा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल चल रहे युवक संजय कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संजय दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और हाल ही में अपने गांव आया था। उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 13 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
नवादा में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बेलगाम रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकन्दरा गांव के समीप मोड़ पर की है। मृतक 35 वर्षीय संजय कुमार कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव के शिवनंदन महतो का बेटा बताया जाता है। घटना के वक्त वह पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच बेलगाम रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को फोन पर इसकी सूचना दी।

सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली में रहता था युवक परिजनों के मुताबिक संजय कुमार दिल्ली में रहता था। वह वहां किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। वह हाल ही में अपने गांव आया था। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के चीत्कार से अस्पताल का माहौल बेहद नम हो रहा था। लोगों में कोहराम मचा था। मृतक अपने परिवार का कमाउ सदस्य था। उसकी कमाई से ही घर वालों का भरण-पोषण होता था। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम इस बीच नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राम कृपाल यादव द्वारा शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार किया गया। परिजनों की उपस्थिति में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की पुलिस तैयारी कर रही थी। मुफस्सिल एसएचओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना में लिप्त वाहन की तलाश की जा रही है। मामले में परिजनों के बयान के आधार पर यातायात थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।