बाइक से गिरकर पीजी की छात्रा की मौत
सकरा क्षेत्र में मंगलवार को एक बाइक दुर्घटना में पीजी की छात्रा खुशी परवीन की मौत हो गई। वह मुजफ्फरपुर से लौटते समय अपने भाई के साथ बकरी को बचाने के प्रयास में गिर गई। गंभीर चोटों के बाद उसे अस्पताल...

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दोनमा सोनार टोला के पास मंगलवार को बाइक से गिरकर एक पीजी की छात्रा की मौत हो गई। दोनमा गांव के मो. गुलाम गौस की 25 वर्षीय पुत्री खुशी परवीन मुजफ्फरपुर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ घर लौट रही थी। खुशी के भाई ने बताया कि शहर से लौटने के दौरान गांव के पास सोनार टोला में बकरी को बचाने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पर गिरने के कारण खुशी को गंभीर चोट आई। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सकरा में भर्ती कराया।
प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस बीच उसने दम तोड़ दिया। पंचायत के मुखिया पति संतोष गुप्ता ने बताया कि छात्रा की मौत हो गई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। शव को दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना नहीं मिली है। इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।