फारबिसगंज पुलिस ने कार्रवाई कर दो मामलों का किया खुलासा
12 घंटे में चोरी गई बाइक संग आरोपी गिरफ्तार 24 घंटे में नाबालिग अपहृता

12 घंटे में चोरी गई बाइक संग आरोपी गिरफ्तार 24 घंटे में नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज पुलिस ने कड़ी तत्परता दिखाते हुए दो महत्वपूर्ण मामलों में सफलता हासिल की है। महज 12 घंटे के भीतर एक चोरी गई बाईक को बरामद कर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, वहीं 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। , इसके अलावे दो अन्य फरार वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। पहला मामले के तहत नामजद अभियुक्त सोनू कुमार (20 वर्ष), पिता उदयानंद मंडल उर्फ गुडल मंडल, ग्राम तिरसकुंड, वार्ड संख्या-10 को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के पास से चोरी की गई हीरो ग्लैमर बाईक जिसका नंबर बीआर 38 एम/ 5843 को बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अन्य स्थानों से भी चोरी की संलिप्तता स्वीकार की है, जिसकी जांच जारी है। इस कार्रवाई में एसआई अरविंद कुमार सिंह एवं आकाश कुमार शामिल थे। जबकि एक अन्य अपहरण के मामले में आरोपी नीतीश कुमार राम (20 वर्ष), पिता सुरेश राम, ग्राम सैफगंज, वार्ड संख्या-05, थाना फारबिसगंज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। अपहृता का बयान माननीय न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है, तथा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र शर्मा ने किया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों मामलों का उद्भेदन कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।