Tragic Incident Three Siblings Drown During Ganga Bathing in Munger गंगा स्नान के दौरान डूबने से तीन सगे भाई-बहन की मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Incident Three Siblings Drown During Ganga Bathing in Munger

गंगा स्नान के दौरान डूबने से तीन सगे भाई-बहन की मौत

मुंगेर में मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान तीन भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। 20 वर्षीय काव्या, 16 वर्षीय अमन और 14 वर्षीय अमन कुमार की डूबने से मृत्यु हो गई। उनकी मां और बहन को स्थानीय नाविकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 14 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान के दौरान डूबने से तीन सगे भाई-बहन की मौत

मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत मिर्जापुर बरदह घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान डूबने से तीन सगे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों में कल्याणचक निवासी संजय यादव की पुत्री 20 वर्षीय काव्या उर्फ सालो कुमारी, पुत्र 16 वर्षीय अमन कुमार और 14 वर्षीय अमन कुमार हैं। हालांकि स्थानीय नाविकों की तत्परता से डूब रही बच्चों की बहन 18 वर्षीय मांडवी कुमारी और मां रेणु देवी को सकुशल बचा लिया गया। लेकिन तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों और नाविकों द्वारा करीब डेढ़ घंटे बाद डूबे 2 बच्चों क्रमश: हर्ष कुमार और अमन कुमार को पानी से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया।

कुछ देर बाद सालो कुमारी को भी स्थानीय नाविक द्वारा गंगा के पानी से निकाल कर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिला आपदा प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि गंगा में डूबे तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है। सीओ की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटा के अंदर बच्चों के आश्रित परिजन के बैंक खाते में 4-4 लाख रुपया आपदा अनुग्रह राशि भेज दी जाएगी। इधर एक साथ तीन भाई-बहन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।