‘दुकानों पर लगायें सीसीटीवी
विभूतिपुर में बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, एसपी के आदेश पर थाने में बैंक कर्मियों, सीएसपी संचालकों और ज्वेलरी दुकानदारों के साथ बैठक हुई। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने सुरक्षा उपायों पर चर्चा की और...

विभूतिपुर। जिले में बढ़ते घटनाओं मद्देनजर रखते हुए एसपी के आदेशानुसार विभूतिपुर थाना परिसर में बैंक कर्मियों, सीएसपी संचालक व ज्वेलेरी दुकानदारों के साथ एक बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने किया। इसमें मोटी रकम लेनदेन में ग्राहकों की सुरक्षा एवं छिनतई व लूट की घटना पर अंकुश लगाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। डीएसपी सोनल कुमारी ने सुरक्षा को लेकर सचेत रहने तथा सभी ग्राहक सेवा केंद्र व ज्वेलर्स दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही। इसके साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। हर संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का भी निर्देश दिया गया।
सीएसपी संचालक बैंक से लेनदेन की सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से देगें ताकि सुरक्षा दी जा सके। उन्होंने सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया और उसका अनुपालन करने की अपील भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।