सीमावर्ती गांव में पहुंचा प्रशासन, योजनाओं की सौगात
Lakhimpur-khiri News - निघासन तहसील के चौगुर्जी गांव में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और विधायक शशांक वर्मा ने ग्रामीणों के बीच योजनाओं का लाभ वितरण किया। उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया और विकास...

निघासन। तहसील निघासन के सीमावर्ती गांव चौगुर्जी में मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और विधायक शशांक वर्मा भीषण धूप में मोटरबोट के ज़रिए गांव पहुंचे। प्रशासनिक अमला सुबह 5 बजे से गांव में सक्रिय रहा और ग्राम चौपाल के माध्यम से न सिर्फ जनसंवाद किया, बल्कि योजनाओं का लाभ वितरण कर ग्रामीणों को राहत और विश्वास दोनों दिया। ग्राम चौपाल में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, राशन कार्ड, फ्लड रिलीफ किट और पीएम आवास चयन प्रमाणपत्र वितरित हुए। वहीं, चौगुर्जी को सड़क से जोड़ने के लिए सेतु निर्माण, पर्यटन विकास और स्मार्ट क्लास जैसी घोषणाओं से ग्रामीणों को भविष्य की एक नई तस्वीर दिखाई दी।
संवाद के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री इस सुदूरवर्ती गांव के विकास को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सेतु निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही स्वीकृति की उम्मीद है। तब तक ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्लाटून पुल बनाया जाएगा। विद्यालय निरीक्षण के दौरान डीएम बच्चों के अक्षर ज्ञान से प्रभावित हुईं और शिक्षकों व अभिभावकों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब चौगुर्जी बार-बार देखा जाएगा और योजनाएं सिर्फ कागज़ पर नहीं, जमीन पर उतरेंगी। विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि आज, डीएम और एसपी के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन स्वयं आपके पास आया है। हम जो भी चर्चा कर रहे हैं, उसे जल्द ही जमीन पर उतारने का वादा करते हैं। एसपी संकल्प शर्मा ने चौगुर्जी में कहा कि हमारे उद्देश्य को सभी के सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण से इस सुदूरवर्ती गांव का विकास संभव है। जिला स्तरीय योजनाओं का लाभ उठाकर आप अपने जीवन को सुगम बना सकते हैं। उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान ग्राम चौपाल के दौरान विधायक शशांक वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने परिषदीय विद्यालय चौगुर्जी के प्रधानाध्यापक विनोद तिवारी सहित सहायक अध्यापक योगेंद्र मिश्र, त्रिलोकी नाथ कटियार, कुलदीप कुमार, छबिलाल और शिक्षामित्र जगदंबा प्रसाद को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर 17 आवेदनों के आधार पर नए राशन कार्ड और यूनिट वृद्धि के साथ वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीडी एसएन चौरसिया ने सफलतापूर्वक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।