जयरामपुर कोलियरी वर्कशॉप व अभियंता कार्यालय का खिड़की दरवाजा उखाड़ा ले गए चोर
जयरामपुर कोलियरी वर्कशॉप पर चोरी की घटना हुई, जहां चोरों ने लोहे की खिड़कियां, दरवाजे और अन्य लोहा सामग्री चुरा ली। कर्मियों को घटना की सूचना मिली और प्रबंधन को बताया गया। प्रबंधक ने कहा कि छानबीन की...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी वर्कशॉप पर सोमवार की रात लोहा चोरों का दल धावा बोल दिया। चोरों ने वर्कशॉप और अभियंता के कार्यालय में लगे लोहे की खिड़की, दरवाजा सहित अन्य लोह सामग्री उखाड़कर ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह ड्यूटी करने आए कर्मियों को लगी। कर्मियों ने जिसकी सूचना प्रबंधन को दिया। इधर जयरामपुर कोलियरी प्रबंधक का कहना है कि जानकारी मिली है छानबीन की जा रही है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाएगी। जबकि अलकडीहा पुलिस कहना है कि फिलहाल शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।बताते चले कि दो दिन पूर्व जयरामपुर कोलियरी बिजली घर पर अपराधियों ने धावा बोलकर बिजली घर का गेट उखाड़ ले गए थे।
-जयरामपुर कोलियरी के प्रबंधक शांतनु शील का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है। वरिय अधिकारी के आदेश मिलने के बाद स्थानीय पुलिस से शिकायत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।