Strict Action Against Corruption in Teacher Placement in Ranchi District पदस्थापन के नाम पर पैसे लेने व देनेवालों पर होगी कार्रवाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsStrict Action Against Corruption in Teacher Placement in Ranchi District

पदस्थापन के नाम पर पैसे लेने व देनेवालों पर होगी कार्रवाई

रांची जिला के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति के बाद विद्यालय में पदस्थापन के लिए पैसे लेने व देने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि अवैध राशि वसूली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
पदस्थापन के नाम पर पैसे लेने व देनेवालों पर होगी कार्रवाई

रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति के बाद मनचाहा विद्यालय में पदस्थापन के लिए पैसे लेने व देने को लेकर पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस आशय को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने बुधवार को पत्र जारी किया है। अधीक्षक बादल राज ने कहा कि पदस्थापन को लेकर अज्ञात/फर्जी व्यक्तियों द्वारा कार्यालय के नाम पर संबंधित शिक्षकों से अवैध राशि वसूली या मांग किए जाने संबंधी सूचना प्राप्त हो रही है। अगर ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आया तो पैसे लेने व देनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधीक्षक रांची के संज्ञान में यदि मामला आता है तो दोनों पर नियमानुसार पीड़क कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अपना नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि शिक्षक 8409636008 एवं अबुआ साथी नंबर 9430328080 पर सीधे संपर्क कर शिखायत कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।