शुगर मिल की खोई में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Shamli News - बुधवार दोपहर को शामली शुगर मिल की खोई में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग को नियंत्रित करने के लिए चार जनपदों की दमकल विभाग की गाड़ियाँ बुलानी पड़ीं। पांच घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू...

शामली शुगर मिल की खोई में बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि शामली के साथ ही आसपास के चार जनपदों की दमकल विभाग की गाडियों को बुलाया गया। पांच घंट के अथक प्रयास के बाद आग की लपटो पर तो काबू पाया गया लेकिन खोई के ढ़ेर से धुआं निकल रहा है। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे शामली शुगर मिल में बुढ़ाना रोड की ओर खोई स्थल पर संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आसपास के गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना मिल के गार्ड को दी। मिल में सायरन बजा और मिल के कर्मचारी पानी की गाडी और अन्य उपकरणों को लेकर दौड़ पड़े।
भीषण गर्मी और तेज हवा के चलते कुछ ही मिनटों में आग दूर तक फैल गई। इस पर दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। शामली की एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद कैराना से भी एक बड़ी दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन आग आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ की गाड़ियों को बुलाने के लिए कंट्रोल रूम पर सूचना जारी की गई। करीब ढाई बजे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से भी गाड़ी पहुंच गई। कुछ ही देर में मेरठ के सरधना से भी दमकल की गाड़ी पहुंची और चारों ओर से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया। मिल कर्मियों एवं दमकल विभाग के संयुक्त प्रयास से प आग की लपटो पर काबू पाया जा सका लेकिन खोई के ढेर से अभी भी धुआ निकल रहा है। इससे मिल की लाखों रुपये की खोई जलकर राख हो गई। एफएसओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिली थी। बड़ी आग को देखते हुए मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से भी गाड़ियां बुलाई गई। आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।