Fatal Brawl at Wedding Nephew Killed Uncle Injured in Bukru Dih Village राहे में बाराती आपस में भिड़े, बीच-बचाव करने गए भांजा की हत्या, मामा घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFatal Brawl at Wedding Nephew Killed Uncle Injured in Bukru Dih Village

राहे में बाराती आपस में भिड़े, बीच-बचाव करने गए भांजा की हत्या, मामा घायल

बुकरूडीह गांव में बारातियों के बीच मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए मामा-भांजा धारदार हथियार से घायल हो गए। भांजा नीतीश मेहता की मौत हो गई जबकि मामा संतोष मेहता का इलाज चल रहा है। घटना के बाद शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
राहे में बाराती आपस में भिड़े, बीच-बचाव करने गए भांजा की हत्या, मामा घायल

राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बुकरूडीह गांव में बारातियों के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाव करने गए मामा-भांजा धारदार हथियार लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां भांजा 23 वर्षीय नीतीश मेहता की मौत हो गई और मामा संतोष मेहता का इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार की रात लगभग दो बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि बुकरूडीह गांव के देवेंद्र कोइरी उर्फ भोंदू की बेटी की शादी थी। सरायकेला जिले के तिरुलडीह गांव से बारात आई थी। बारातियों के सेवा सत्कार के बाद दूल्हे को मंडप में बैठाकर शादी का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान मारपीट की आवाज सुनाई दी।

मंडप से कुछ दूरी पर नीतीश लहूलुहान गिरा पड़ा था और संतोष मेहता घायल हालत में दौड़कर मंडप तक आया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों को सोनाहातू अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर राहे पुलिस बुधवार को दिन भर गांव में पूछताछ कर छानबीन करती रही है। बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के घर गागी गांव ले जाया गया। हालांकि किस बात को लेकर बारातियों के बीच विवाद हुआ था इसका पता नहीं चल सका। धारदार हथियार के साथ बारात आने वाले कौन लोग थे पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से थाना में बुधवार की देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। घटना के बाद बुकरूडीह गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मारपीट के बाद आधा घंटे के अंदर कराई गई शादी थाना क्षेत्र के बुकरूडीह गांव में बारातियों के बीच हुई मारपीट में बीच-बचाव करने गए भांजा की मौत और मामा के घायल होने की जानकारी मिलने पर वधू पक्ष के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आधा घंटे के अंदर वर-वधू की शादी कराकर मंगलवार की रात विदाई कर दी गई। मारपीट के बाद बाराती मौके से फरार हो गए। रांची में एक निजी कंपनी में काम करता था नीतीश मृतक नीतीश मेहता बाघमुंडी थाना क्षेत्र के गागी गांव का निवासी था। रांची में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था। घर में माता-पिता के अतिरिक्त दो बहन हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। वह रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपने मामा संतोष मेहता के गांव बुकरूडीह आया था। संतोष मेहता प्राइवेट चैनल में रिपोर्टिंग करता है। इधर, बुकरूडीह गांव में परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।