Allegations of Rape and Extortion Against SDO Girl Demands 25 Lakhs एसडीओ पर दुष्कर्म का आरोप लगा मांगी रंगदारी, मुकदमा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAllegations of Rape and Extortion Against SDO Girl Demands 25 Lakhs

एसडीओ पर दुष्कर्म का आरोप लगा मांगी रंगदारी, मुकदमा

Moradabad News - मुरादाबाद में बिजली निगम के एसडीओ पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। युवती ने एसडीओ से पहले 2 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। जब एसडीओ ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 14 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
एसडीओ पर दुष्कर्म का आरोप लगा मांगी रंगदारी, मुकदमा

मुरादाबाद। बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग में तैनात एसडीओ पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर 25 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के इकबाल नगर पटवारियान निवासी मोहम्मद अफजल ने बताया कि उनके भाई शावेज अल्वी, चौधरी चरण सिंह चौक स्थित बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात है। दिव्यांग कोटे से शावेज को विभाग में नौकरी मिली थी और दिल्ली रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी में सरकारी आवास में रहते हैं। फोन के माध्यम से उनके भाई शावेज की बातचीत कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ शुरू हुई।

बात इतनी बढ़ गई कि मामला शादी तक पहुंच गया। आरोप है कि बीच में कुछ अनबन होने के कारण युवती, फूफा, भाई और एक रिश्तेदार शावेज के घर पर पहुंच गए और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। इन्कार करने पर युवती ने दुष्कर्म के केस फंसाने की धमकी भी दी। मौके पर पहुंचे शावेज के परिजनों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों और पुलिस को दी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती ने एसडीओ से ऐंठे दो लाख रुपये एसडीओ शावेज अली के भाई मोहम्मद अफजल ने पुलिस को जानकारी दी कि भाई शावेज की कॉल गलती से युवती के नंबर पर लग गई थी। जिसके बाद युवती ने बातचीत शुरू कर दी। एक दिन युवती ने शावेज को हिंदू कॉलेज के पास मिलने के लिए भी बुलाया था। युवती ने 25 लाख रुपये रंगदारी मांगते हुए शावेज से दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे। शावेज को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवती ने रकम ऐंठी। इसके बाद भी युवती ने पीछा नहीं छोड़ा, जिससे परेशान होकर शावेज ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद शावेज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।